पिथौरागढ़। कार से स्टंटबाजी करना धारचूला के एक युवक को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार को सीज कर दिया।
एक युवक का कार से स्टंटबाजी करने का एक वीडियो इंस्टाग्राम में वॉयरल हो रहा था। स्टंटबाजी के वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर धारचूला के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में एसआई मेघा शर्मा ने कार्रवाई करते हुए खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले कार चालक दीपक को वाहन सहित थाने बुलाया। थाना कोतवाली में उसकी काउंसिलिंग की गई। इसके बाद एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कार को सीज किया गया।
युवक ने माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह की स्टंटबाजी नहीं करने और अन्य लोगों से भी स्टंटबाजी न करने का अनुरोध किया। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।