नैनीताल। भीमताल विकासखंड में बाघ ने एक युवती को निवाला बना लिया। बाघ ने उस समय हमला किया जब युवती खेतों से चारा काट रही थी। युवती का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर मिला।
मिली जानकारी के अनुसार भीमताल विकासखंड के अलचौना गांव के तांडा तोक निवासी 18 साल की निकीता पुत्री विपिन चंद्र शाम पांच बजे पशुओं के लिए खेत से चारा काट रही थी। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला किया और उसे जबड़ों में उठाकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाघ का पीछा किया तो उसका शव लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में मिला। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बाघ के लगातार हो रहे हमलों से पूरे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।