पिथौरागढ़। पिथौरागढ़- धारचूला एनएच में बुधवार की सुबह सतगढ़ (कनालीछीना) से पिथौरागढ़ आ रही कार पलेटा के समीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों व्यक्तियों की मौत हो गई।

बुधवार सुबह नैनीपातल के पास स्कोर्पियो कार दुर्घटना होने के कुछ ही घंटे बाद ही पलेटा के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में सतगढ़ में ओ ईजा रेस्टोरेंट चलाने वाले हरीश कापड़ी और उनके पुत्र शुभम कापड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। शुभम कापड़ी एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष थे। तीसरे मृतक की पहचान रोहित बोनाल निवासी बजेटी पिथौरागढ़ के रूप में हुई। रोहित एनएसयूआई के प्रदेश सचिव थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही जाजर देवल पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद खाई से शवों को सड़क तक लाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया है। पिता पुत्र की मौत से पूरे सतगढ़ गांव में शोक छाया है। रोहित के परिजन भी गहरे सदमे में हैं।