पिथौरागढ़। 23 व 24 दिसंबर को हीरा देवी भट्ट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर काॅलेज खड़कोट में ज्ञानप्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काव्योत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष मंजुला अवस्थी और संयोजक रेखा जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने सभी साहित्य प्रेमियों, श्रोताओं और आम नागरिकों से काव्योत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
समिति के सचिव बाल साहित्यकार ललित शौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “डोटी का इतिहास” पुस्तक के लेखक पूर्व मुख्यमंत्री सुदूर पश्चिम प्रदेश नेपाल माननीय राजेंद्र सिंह रावल होंगे। मानसखण्ड के इतिहास, संस्कृति व साहित्य के शोधकर्ता व वरिष्ठ नेपाली साहित्यकार हेमबाबू लेखक, दशरथचंद नगरपालिका बैतड़ी के मेयर पुष्करराज जोशी “लक्खा भाई” सहित एक दर्जन से अधिक मित्र देश के कवि एवं साहित्यकार काव्योत्सव में प्रतिभाग करेंगे। वरिष्ठ नेपाली साहित्यकार कैलाश पांडे, कृष्ण सिंह पेला, गणेश नेपाली की पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। सोर पिथौरागढ़ और मित्र देश नेपाल के कवियों व साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। समिति के निदेशक डाॅ० पीतांबर अवस्थी ने बताया कि समारोह में डा० आनंदी जोशी, डाॅ० प्रमोद श्रोत्रिय, युवा कवि व लेखक नीरज चंद्र जोशी, लक्ष्मी आर्या, आशा सौन, अनीता जोशी अनु सहित स्थानीय, नेपाली साहित्यकार व विद्वत जन भारत नेपाल के काव्य व साहित्यिक संबंधों पर परिचर्चा करेंगे। इससे दोनों देशों के नागरिक एक दूसरे की संस्कृति, परंपरा, साहित्य, भाषा, रीति रिवाज व वेश भूषा से अवगत होंगे तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना वाॅरियर्स, स्वच्छता के सिपाही, दादाजी की चौपाल, जादुई दस्ताने जैसी दर्जनों बच्चों को प्रेरित करने वाली चर्चित बाल साहित्य की पुस्तकों के लेखक, “बच्चों को मोबाइल नहीं किताब दो अभियान” के प्रणेता ललित शौर्य की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी जिससे बच्चों में अच्छी आदतों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि समारोह में स्थानीय साहित्यकारों व लेखकों की पुस्तकों का स्टाॅल भी लगाया जाएगा। जिससे मित्र देश से आने वाले अतिथियों व स्थानीय छात्र छात्राओं का उनसे सीधा संवाद स्थापित हो सके।