लोहाघाट(चंपावत)। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में पाटन के समीप सामान लोड करते समय जीप अचानक ढलान में चल पड़ी। इस हादसे में चालक की वाहन के नीचे दबकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को चम्पावत के पुनावे सिप्टी निवासी 35 वर्षीय नरेश सिंह उर्फ निर्मल पुत्र शेर सिंह अपने वाहन महेंद्रा-टीयूबी-300, यूके03 टीए 1429 में परिवार और कुछ सवारियों को लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। पाटन पुल से आगे प्रेमनगर के पास कुछ सवारियों का सामान चढ़ाने के दौरान ढलान पर खड़ी कार अचानक पीछे की ओर चल पड़ी। इसके चलते सामान लोड कर रहा चालक नरेश दीवार और वाहन के बीच में फंसकर दब गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।