पिथौरागढ़। देवलथल क्षेत्र के एक गांव की युवती ने परिजनों के प्रेम विवाह के लिए राजी नहीं होने पर जहर खा लिया। युवती का प्रेमी उसे लेकर अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले के अनुसार देवलथल तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 साल की युवती का दूसरे गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। युवती प्रेमी युवक से ही शादी करना चाहती थी जबकि परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। इससे नाराज होकर युवती ने प्रेमी को मैसेज भेजा और कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मैसेज पढ़ने के बाद जब युवक अपने परिजनों को लेकर युवती के घर पहुंचा तो वह कमरे में बेहोशी पड़ी थी। इसके बाद युवक उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की। अभी तक इस मामले में किसी की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। युवती के इस तरह से आत्मघाती कदम उठा लेने से परिजन सहित सभी क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं।