जसपुर। आपसी विवाद के चलते भाई और पिता पर युवक की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या करने का आरोप है। मरने वाला युवक ई-रिक्शा चलाता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं दोनों भाई और पिता फरार हैं।
मोहल्ला भट्टा कॉलोनी नई बस्ती निवासी नदीम (30 वर्ष) पुत्र हबीब अहमद ई-रिक्शा चलाता था। बुधवार को किसी बात को लेकर उसका अपने भाई के साथ विवाद हो गया था। गुरुवार रात उसकी गर्दन कटी लाश घर में उसके कमरे में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का परीक्षण किया। तलाशी के दौरान मकान की छत पर पुलिस को छुरी मिली है। बताते हैं कि नदीम नशे का आदी था। उसके परिवार में आए दिन विवाद होते रहते थे। घटना से पूर्व भी भाइयों के बीच विवाद होने की बात कही गई है। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण किया। मृतक का गला छुरी से कटा हुआ है। घटना के बाद दोनों भाई और पिता फरार बताए जाते हैं।
नदीम की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ लोगों ने नदीम के शव के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके बाद नदीम को देखने के लिए मोहल्ले समेत आसपास के सैकड़ो लोग आ गए । पुलिस को उन्हें हटाने में मशक्कत करनी पड़ी।देर रात मृतक नदीम की पत्नी रामनगर से अपनी ससुराल पहुंच गई। उसके घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर जुटी भीड़ में हर कोई नदीम की मौत की वजह जानना चाहता था। वहीं मायके से पहुंची नदीम की पत्नी शव से लिपटकर रोने लगी। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। काशीपुर के एएसपी अभय सिंह ने कहा कि यह हत्या का मामला है। 20 दिसंबर को तीनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतका की मां के अनुसार भाई और बाप ने मिलकर युवक की हत्या की है। इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।