जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में चार जवान बलिदान हो गए जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर है। आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डेरा की गली जंगल के टोपा पीर क्षेत्र के पास कुछ आतंकियों के मौजूद होने की सूचना पर सेना की आरआर बटालियन ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जब सेना के जवान दो वाहनों से दूसरे क्षेत्र में जा रहे थे, इसी दौरान लगभग तीन चार की संख्या में आए आतंकियों ने जंगल से निकलकर वाहनों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में सेना के चार जवान बलिदान हो गए और तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।