नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 594 नए मरीज मिले हैं। केरल के बाद अब कोरोना ने बिहार में भी दस्तक दे दी है।

पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना ने सबसे पहले केरल में ही दस्तक दी थी। अब यह अन्य राज्यों में भी फैलने लगा है। बिहार के पटना में गुरुवार को दो कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से एक पटना जबकि दूसरा बांका का रहने वाला है। एक मरीज बिहटा ईएसआईसी और दूसरे को आईजीआईएमएस में इलाज कराने पहुंचा था। जांच में एक की ट्रैवल हिस्ट्री केरल जबकि दूसरे की आसाम की है। 25 से 29 साल के बीच है। स्वास्थ्य विभाग इनकी जिनोम सिक्वेंसिंग कराएगी।

देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 594 नए मरीज मिले हैं। वहीं 2669 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है।