जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए पांच जवानों में एक जवान उत्तराखंड का भी है।
मालूम हो कि गुरुवार को अपराह्न में आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में पांच जवान बलिदान हो गए थे। पुंछ के सुनरकोट पुलिस स्टेशन में पास सेना पर हुए आतंकी हमले में बलिदान होने वाले जवानों में चमोली जिले के नारायण बगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव का जवान वीरेंद्र सिंह भी शामिल है।
वीरेंद्र सिंह 15वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। आतंकी हमले में वह बलिदान हो गए। वीर जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बमियाला ले जाया जाएगा। जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वीरेंद्र सिंह के बलिदान होने के समाचार के बाद पूरे क्षेत्र में शोक छाया है। बलिदान देने वाले वीरेंद्र के परिवार में पत्नी, दो बेटियां, माता पिता, दो भाई और एक बहन है। सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में शोक व्याप्त है।