पिथौरागढ़। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में चल रहे मैथ्स मेनिया कार्यक्रम का समापन हो गया है। जिला बाल विकास अधिकारी निर्मल बसेड़ा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सक्सेस स्टोरी व अनुभव सांझा किए। उन्होंने बच्चों के पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। बच्चों ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए उनके साथ विस्तार से चर्चा की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचि मेहता ने बताया कि सात दिनों तक चले मैथ्स मेनिया कार्यक्रम में कक्षा तीन से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने गणित विषय के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संस्थापक मनोज जोशी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।