पिथौरागढ़। दुर्घटनाओं के बाद निर्माणदायी एजेंसियों ने सड़कों पर चूना डालने का काम शुरू कर दिया है। सड़कों पर पालाग्रस्त क्षेत्र में चूना पड़ने से वाहन चालकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के घाट – पिथौरागढ़, पिथौरागढ़ – धारचूला, गंगोलीहाट- राईआगर सहित मुनस्यारी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर जबरदस्त पाला गिरता है। इसके चलते वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। पाले में दो पहिया वाहनों के सबसे अधिक दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। नैनीपातल, पलेटा, सतगढ़, गुडौली आदि स्थानों पर जबरदस्त पाला गिरता है। तीन दिन पूर्व नैनीपातल के पास एक स्कॉर्पियो कार पाले में फिसलकर खाई में गिर गई थी, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देश पर बीआरओ, एनएच, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई सहित अन्य निर्माण एजेंसियों ने सड़कों पर चूना डालने का काम तेज कर दिया है। पालाग्रस्त क्षेत्र में चूना पड़ने से लोगों ने राहत महसूस की है।