पिथौरागढ़। सुदूर पश्चिम नेपाल के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह रावल का एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिमालय पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा वीरेंद्रानंद गिरि महाराज, साहित्यकार समाजसेवी डाॅ. पीतांबर अवस्थी, बाल साहित्यकार ललित ‘शौर्य’ तथा युवा कवि एवं साइबर एक्सपर्ट नीरज चंद्र जोशी ने स्वागत किया।
एशियन एकेडमी के संस्थापक हिमालयन योगी वीरेंद्रानंद गिरि ने नेपाली राजनीतिज्ञ राजेंद्र सिंह रावल को सम्मानित करते हुए उन्हें पंचदशनाम जूना अखाड़ा की ओर से आगामी कुंभ महोत्सव में आमंत्रित किया। राजेंद्र सिंह रावल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस देवों और ऋषियों की भूमि में कत्यूरियों और चंद शासकों का राज रहा। हमें अपने इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को भूलना नहीं चाहिए। नेपाल और भारत के बीच सदियों से रोटी – बेटी के संबंध रहे हैं। हमें अपनी साझा आध्यात्मिक, पौराणिक, धार्मिक व ऐतिहासिक विरासत पर गर्व होना चाहिए। समारोह में स्कूल की छात्र छात्राएं, शिक्षक और सहयोगी स्टाॅफ उपस्थित रहा।