धारचूला (पिथौरागढ़)। सीमांत के रं समाज के लोगों ने पर्यटन विभाग और केएमवीएन के द्वारा एमआई 17 हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कराने के प्रस्तावित प्रोजेक्ट का विरोध किया है। धारचूला मुख्यालय में व्यास ऋषि मेला समिति के अध्यक्ष मदन नबियाल के नेतृत्व में शनिवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा।समिति के महासचिव राजेन्द्र नबियाल ने कहा कि सीमा पर सड़क पहुंचने के बाद 80 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बैंक से लोन लेकर होमस्टे तथा वाहन खरीद कर रोजगार शुरू किया है। ऐसे में हेलीकॉप्टर से दो दिन में यात्रा होने पर स्थानीय लोगों का रोजगार तो प्रभावित होगा ही उच्च हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण को भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सीमांत वासियों की अनदेखी होने पर आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक नबियाल, कृष्णा गर्ब्याल, दीपक रोंकली, दीपक दरियाल, रितेश गर्ब्याल आदि मौजूद रहे।