पिथौरागढ़। उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति द्वारा ग्राम जजुराली में इफको नई दिल्ली के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गए। इस अवसर पर पारम्परिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए ऑर्गनिक खेती करने को कहा। उन्होंने अपनी पारंपरिक रीतियों को बचाने का संकल्प लेने की अपील भी की। गोरंग घाटी बहुउद्देश्यीय स्वायत सहकारी समिति की अध्यक्षा रेखा भंडारी ने महिलाओं के उत्थान हेतु कराए जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं।

समिति की अध्यक्षा रेखा भंडारी ने विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको द्वारा गांव के जरूरतमंद लोगों को इस शीतलहर में कम्बल वितरित करने के लिए पारम्परिक उत्थान समिति के अध्यक्ष व होटल श्रेष्ठ के स्वामी राम सिंह और इफको आंवला का धन्यवाद किया।