पिथौरागढ़। द स्कॉलर्स एकेडमी पिथौरागढ़ में फ्री विंटर कैंप की शुरुआत की गई।
विंटर कैंप के दौरान बच्चों को योग, मेडिटेशन, नृत्य, संगीत , साइकोलॉजी, पेंटिंग, टीम बिल्डिंग, कुकिंग, गार्डेनिंग,बॉक्सिंग, ताइक्वांडो , कैलीग्राफी , पर्सनेलिटी डेवलपमेंट , थियेटर और माइंड डेवलपमेंट गेम्स सिखाए और कराए जाएंगे। इसके साथ ही बच्चों को माउंटेनिंग और ट्रेकिंग के लिए भी ले जाया जाएगा। अलग अलग छेत्र से 9 प्रशिक्षु बच्चों को हर क्षेत्र में रोचक तरह से विभिन्न कलाएं सिखा रहे हैं। आज पहले दिन कैंप के उद्घाटन के साथ ही बच्चों को जलेबी रेस, जुंबा , डांस और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए ले जाया गया। साथ ही क्रिसमस सेलिब्रेशन भी बच्चों के साथ किया गया। विद्यालय की अध्यापिका शालिनी आर्या ने बताया की 130 से अधिक बच्चे कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं और 7 दिनों तक यह कैंप सुचारू रूप से चलाया जाएगा। कैंप का संचालन विद्यालय की युक्ता चौहान और अनीता कापड़ी कर रहे हैं। विद्यालय के अन्य टीचर भी कार्यकर्म को सफल बनाने में उनका सहयोग कर रहे हैं।