पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रदूत इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 24 दिसम्बर को प्रतिवर्ष लोकसंस्कृति दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
इस अवसर पर मूनाकोट के राजकीय हाईस्कूल चौखाल में प्रधानाचार्य योगेश डिमरी द्वारा इंद्रमणि बडोनी की फोटो पर माल्यार्पण एवम श्रृद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके जीवन एवम उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को छात्र छात्राओं को बताया।इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम एवम लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। ऐपन प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा लोकोक्तियों का वाचन किया गया। साथ ही मध्याह्न भोजन में स्थानीय व्यंजन बनाए गए, कार्यक्रम का संचालन उमेश चन्द्र भट्ट द्वारा स्थानीय भाषा में किया गया। इस अवसर पर करुणेश पाठक, दिनेश कार्की, नीलम लोहिया, नेहा पंत, ममता जोशी एवम अभिभावक उपस्थित रहे।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में राज्य आंदोलन के अग्रदूत स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती मनाई गई। पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर चंद्रशेखर कापड़ी, मदन मोहन पोखरिया गिरीश जोशी, राम सिंह ऐरी, चंद्र प्रकाश कोहली सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।