पिथौरागढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर काव्य सुमन अर्पित किए गए।

पार्टी कार्यालय में साहित्यकार एवं शिक्षाविद डाॅ. पीतांबर अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रबुद्ध साहित्यकारों ने कविता पाठ किया।डॉ.पीतांबर अवस्थी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सुप्रसिद्ध कविता दूध में दरार पड़ गई का वाचन भी किया। उन्होंने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के पथ पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर लक्ष्मी आर्या, आनंदी जोशी, डाॅ.. प्रमोद कुमार श्रोत्रिय, आशा सौन, नीरज जोशी ने भी कविता पाठ किया। काव्य गोष्ठी का संचालन साहित्यकार ललित शौर्य ने लिया। कार्यक्रम का संयोजन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कोमल मेहता के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।