दिल्ली/देहरादून। कड़ाके की ठंड और बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है। हालांकि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहने से लोग दिन में गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 30 और 31 दिसंबर को हिमपात की संभावना जताई है।
देश के हरियाणा, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों में कोहरे से लोग परेशान हैं। राजधानी दिल्ली में भी यही हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी कोहरा रहेगा।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रात के समय पाला गिरने से सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। नए साल का जश्न मनाने मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ के चौकोड़ी और मुनस्यारी जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पहुंचे सैलानी भी गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने 30 एवं 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना जताई है।