हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं और कई मवेशियों को निवाला बनाने वाले आदमखोर बाघ को वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया गया है। वन विभाग की टीम ने उसे नौकुचियाताल ताल के जंगलिया गांव के जंगल में ट्रैंकुलाइज करके पकड़ा है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन विभाग की टीम द्वारा देर रात लगभग 12 बजे ट्रैंकुलाइज कर बाघ को पकड़ने के बाद रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। बताया कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को नौकुचियाताल के समीप जंगलिया गांव में टाइगर देखे जाने की सूचना मिली। बताया गया कि टाइगर ने एक गाय का शिकार किया है।
इस टीम का नेतृत्व कर रहे कॉर्बेट नेशनल पार्क के सीनियर वेटनरी डॉ. दुष्यंत शर्मा और डॉक्टर हिमांशु ने 10 लोगों की टीम बनाई। बताया जा रहा की देर रात करीब 12 बजे टाइगर गाय के शिकार के लिए घूम रहा था। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ तक पहुंचकर ट्रेंकुलाइज किया। पकड़ा गया टाइगर फीमेल है। अधिकारियों के अनुसार पकड़ा गया टाइगर आदमखोर है या नहीं डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है।