रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में ईंट के भट्टे की दीवार गिरने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई जबकि आठ श्रमिक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में ईंट भट्टे में सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा था और घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्टे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। इससे कई श्रमिक ईटों के नीचे दब गए।हादसे में मुकुल निवासी उदलहेड़ी मंगलौर, साबिर निवासी मिमनाला मुजफ्फरनगर यूपी, अंकित निवासी उदलहेड़ी, बाबूराम निवासी लहबोली और जग्गी निवासी पिनना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच श्रमिक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया गया है।सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।