पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने जीआईसी रोड से अधिवक्ता की स्कूटी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।
मामले के अनुसार 15 दिसंबर को अधिवक्ता राजेंद्र जोशी ने स्कूटी चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज की थी। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जांच एसआई जावेद हसन को सौंपी गई थी। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी राजेंद्र निवासी रिखाई को वड्डा रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है और रुपयों के लिए वह स्कूटी चोरी कर बेचने जा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। टीम में एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल ध्रुव सिंह, पंकज पंगरिया शामिल रहे।