हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हल्द्वानी पहुंचकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय में कभी भी एक अतिथि के रूप में नहीं बल्कि एक छात्र के रूप में आता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर छात्रों के बीच में जाने की एक उत्सुकता रहती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने मुक्त विश्वविद्यालय के आवासीय भवनों का शिलान्यास भी किया और आईटी एकेडमी स्थापित करने, देहरादून में मुक्त विश्वविद्यालय परिसर स्थापित करने और एकलव्यपीठ स्थापित करने की घोषणा की। समारोह में राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहे।