नई दिल्ली। कोरोना के नये वैरिएंट जेएन.1 का पहला मरीज बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मिला है। इससे लोगों में डर का माहौल है। बताया गया है कि कई सैंपल्स जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें से एक सैंपल जेएन.1 वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया है।
एक बार फिर देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना के एक दिन में 529 नए मामले मिले हैं। इसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4093 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।