धारचूला(पिथौरागढ़)। तवाघाट – लिपुलेख मार्ग में बोलेरो खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि गर्बाधार के पास गुरुवार देर रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिली। इस पर थाना पांगला पुलिस, राजस्व टीम, एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। सड़क से नीचे खाई में उतरने के लिए मार्ग नहीं होने से रेस्क्यू कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुर्घटना में वाहन चालक व स्वामी जिप्ती निवासी प्रेम दत्त और गर्बा निवासी पुष्कर साही की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए हैं।