धारचूला (पिथौरागढ़)। टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में तपोवन की ओर जा रही कार पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गया। इस हादसे में कार सवार एनएचपीसी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल कर्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एनएचपीसी कर्मी हरीश सिंह थलाल ड्यूटी के लिए धारचूला से तपोवन की ओर जा रहे थे। मल्ला खोतिला के पास अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर कार पर गिर गया। एनएचपीसी कर्मी कर से कूदने के दौरान घायल हो गए। बोल्डर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी के बाद एनएचपीसी कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल हरीश सिंह को कार से निकालकर सीएचसी धारचूला पहुंचाया। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। इधर लगातार हो रहे हादसों को लेकर सीमांत के लोगों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आवाजाही असुरक्षित हो गई है। कहां पर बोल्डर गिर जाएगा कहा नहीं जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाने के लिए निर्माणदायी एजेंसी को निर्देशित करने की मांग की है।