पिथौरागढ़। जिला प्रशासन के निर्देश पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए पिथौरागढ़ जिले की सड़कों में चूने का छिड़काव किया जा रहा है। शनिवार को एनएच ने पिथौरागढ़ घाट मोटर मार्ग में पालाग्रस्त स्थानों पर चूने का छिड़काव किया।

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में घाट-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़ धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में कई स्थानों पर जबरदस्त पाला गिरता है। इसके चलते वाहनों के पाले में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है। पिछले दिनों जिला​धिकारी रीना जोशी ने सभी निर्माणदायी एजेंसियों को चूने का छिड़काव करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को एनएच कर्मियों ने पालाग्रस्त क्षेत्रों में सड़क पर चूना छिड़का।