नैनीताल। नव-वर्ष की पूर्व संध्या के आयोजनों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर रहेगी। हुड़दंगियों और नशे में वाहन दौड़ाने वालों की नैनीताल पुलिस खबर लेगी। पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन कराना प्राथमिकता में शामिल है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या के आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने सभी अधीनस्थों को अलर्ट करते हुए हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नववर्ष समारोहों को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें व नियमानुसार कार्यवाही करें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी से अपील है कि नववर्ष का जश्न उमंग और उल्लास से मनाएं परन्तु इसकी आड़ में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो। किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन में या 112 नंबर कॉल करें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।