चंडीगढ़। मिस यूनिवर्स 2021 का ताज चंडीगढ़ की बेटी हरनाज संधू के सिर सजा है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन टॉप थ्री में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं। साउथ अफ्रीका और पैराग्वे को पीछे छोड़ते हुए संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज पहना है। चंडीगढ़ की रहने वाली संधू ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रहीं हरनाज मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की हैं। 21 वर्षीय हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले हरनाज संधू ने बताया कि अभी तक उनकी सफलता में उनकी मां का काफी सहयोग रहा है. साथ ही कहा कि कठिनाइयां और संघर्ष जिंदगी का हिस्सा है, हमें बस सकारात्मक मानसिकता और मेहनत से उन्हें पार करना है। हरनाज संधू के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।