पिथौरागढ़। डिग्री कॉलेज के पास 168 लाख का चिल्ड्रन पार्क, मेडिटेशन एरिया, व ओपन जिम बनाए जाने का प्रस्ताव है, भूमि का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी को निर्देश दिए कि वे पार्क से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों का सर्वे करें
आरडब्लूडी के सहायक अभियंता ने बताया कि पार्क का कार्य 2 स्टेप मे पूरा किया जायेगा जिसमें स्टेप- 1 के कार्य मे चिल्ड्रन पार्क, मेडिशन एरिया,ओपन जिम तथा स्टेप- 2 मे पार्क के दूसरी तरफ कैफे 50.66 लाख की लागत से बनाया जायेगा। निरीक्षण मे सहायक अभियंता आर डब्लू डी नीरज ओली, अपर सहायक अभियंता दीपक कुमार तहसीलदार पिंकी आर्य व राजस्व कर्मी उपस्थित थे।