हल्द्वानी/पिथौरागढ़। हिट एंड रन मामले में सरकार के फैसले के विरोध में बस और ट्रक चालकों के बाद अब टैक्सी चालक भी बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। फैसले के विरोध में कुमाऊं के टैक्सी चालकों ने टैक्सी संचालन पूरी तरह से बंद रखने का ऐलान किया है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सब्जी, रसाेई गैस, पेट्रोल की किल्लत पैदा होने लगी है। दो दिन से बस और ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बसों का संचालन ठप होने से पिथौरागढ़ के रोडवेज स्टेशन में तरह से सन्नाटा पसरा रहा। जहां एक ओर यात्रियों को आवाजाही के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ट्रकों की हड़ताल से सब्जी, रसोई गैस, डीजल पेट्रोल की आपूर्ति ठप पड़ गई है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ तक सब्जियों, फलों के दाम बढ़ गए हैं। राशन सहित अन्य जरूरत के सामान की आपूर्ति भी बंद है। निर्माण कार्य पर भी इसका असर पड़ रहा है। इधर हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित पूरे कुमाऊं में बुधवार को टैक्सी का संचालन ठप रहने से लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।