पिथौरागढ़। वर्ष 2024 में अयोजित 75 वें गणतन्त्र दिवस परेड के लिये 80 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के चार कैडेट्स का चयन उत्तराखंड की कंटीजेंट में हुआ है। जिसमें सीनियर वर्ग में लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के दो, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट से एक तथा जूनियर वर्ग में पी एम श्री त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल से एक कैडेट शामिल है। इसे लेकर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तड़ागी ने प्रसन्नता जाहिर की है। 75 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैनुअल मैक्रोन हैं।

बटालियन के एन सी सी अधिकारी बी आर कोहली ने बताया बटालियन से लेकर निदेशालय तक पाँच चरणों के कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद सीनियर वर्ग में लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के रोहित सिंह देउपा तथा ओम कुमार ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की बबिता रावत तथा जूनियर डिवीजन में पी एम श्री त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के मीराज कोहली ने अपना स्थान उत्तराखंड की कंटीजेंट में पक्का किया। बटालियन स्तर पर भी कमांडिंग ऑफिसर बी एस तड़ागी के निर्देश पर कैडेट्स को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस प्रतियोगिता को एन सी सी का महाकुंभ कहा जाता है जिसमें शामिल होना हर कैडेट का सपना होता है। परन्तु पूर्ण कुछ ही कर पाते हैं। बटालियन पर उनके चयन पर बधाई दी गयी बधाई देते हुए कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल तड़ागी ने कैडेट्स से कहा कि वे जनपद पिथौरागढ़ सहित पूरे उत्तराखंड की शान भी हैं। अन्य बधाई देने वालों में एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी,सूबेदार मेजर प्रताप सिंह बुंगला,सूबेदार परमन थापा, ट्रेनिंग जे सी ओ नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार मोहन सिंह, बी एच एम हुकुम सिंह,सी एच एम विक्रम सिंह, नैन राम, प्रमोद पडियार,लोकेंद्र,हवलदार हरीश सिंह,धीरेंद्र सिंह, ब्रह्मा नन्द,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुनंदन पपनै, प्रमोद जोशी,सोनी, अमन कुमार,अमित चन्द,ललित सिंह, कैलाश नाथ,पान सिंह,राम सिंह,अनिल भण्डारी आदि रहे।

पी एम श्री त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के जूनियर डिवीजन के कैडेट्स की उपलब्धियों का सिलसिला जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 80 वीं उत्तराखंड एन सी सी वाहिनी पिथौरागढ़ के इतिहास का देवलथल एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो 2016 से अपने जूनियर डिवीजन के कैडेट्स को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सहित अन्य में प्रतिभाग करा रहा है। इस वर्ष पहली बार बालक वर्ग से मीराज कोहली उत्तराखंड कंटीजेंट का हिस्सा हैं।जबकि इससे पूर्व प्रतिभागियों में बालिका वर्ग से उत्तराखंड कंटीजेंट में प्रतिभाग किया गया था।इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ ने कैडेट मीराज कोहली को बधाई दी है।