पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने देवल समेत बाबा मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान सैनी गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर परिसर की देखरेख के लिए निवासरत पुजारियों की मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में वार्ता की सैनी वासियों ने बताया कि यह एक पौराणिक मंदिर है, इसका उल्लेख पुराणों में भी मिलता है।
ग्रामीण वासियों में इस मंदिर के प्रति विशेष मान्यता और लगाव है। स्थानीय लोगों के सहयोग से बने इस मंदिर में रास्ता, और टाइल्स नही लगी हैं जिसके कार्य के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। इन सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस मंदिर से गांव वासियों व स्थानीय लोगों की आस्थाएं भी जुड़ी हैं। समस्या का शीघ्र समाधान करने का जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया गया। भ्रमण के दौरान राज्य दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, जिलाध्यक्ष बीजेपी गिरीश जोशी, तहसीलदार पिंकी आर्या समस्त ग्रामीण आदि मौजूद थे।