पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम व पुलिस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मॉडर्न पुलिस कन्ट्रोल रुम का निर्माण किया गया है। मॉडर्न कन्ट्रोल रुम में नगर क्षेत्र के समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरों, पोलनेट, डॉयल-112, एचएफ केन्द्र आदि का कन्ट्रोल रहेगा। सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा फीता काटकर मॉडर्न पुलिस कन्ट्रोल रुम का उद्घाटन किया गया।

नगर क्षेत्रान्तर्गत दो चरणों में कुल- 24 प्वाइंटों में लगाये गए 36 सी0सी0टी0वी0 कैमरे- नगर क्षेत्रान्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों/ पार्किंग स्थल/ मुख्य तिराहे तथा जनपद के प्रवेश द्वारों पर लगभग 30 लाख रुपये की लागत से कुल- 24 प्वाइंटों में कुल 36 कैमरे लगाकर सुचारु किया गया है, जिनकी निगरानी मॉडर्न पुलिस कन्ट्रोल रुम से की जाएगी, जिसके माध्यम से नगर क्षेत्रान्तर्गत होने वाली आपराधिक/ संदिग्ध गतिविधियों में 24 घण्टे निगरानी रखी जाएगी।

*अपराधों की रोकथाम में मिलेगी मदद*

पिथौरागढ़। नगर में लगाये गए नये सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों जैस- चोरी/ लूट/ डकैती व महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी/ छीटाकसी की घटनाओं सहित अन्य अपराधों की रोकथाम करने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम किये जाने में काफी मदद मिलेगी।