धारचूला ( पिथौरागढ़)। रं कल्याण संस्था, रं फोरम , रं महिला फोरम, नमामि गंगे और नगर पालिका द्वारा नगर में विभिन्न खेलखुद कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। जिसके तहत आठ जनवरी को रं ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
कोऑर्डिनेटर प्रसिद्ध पर्वतारोही योगेश गर्बयाल ने ज्यंग्मौथन रं मैराथन की शुरुवात 2006 से की लगातार हॉफ मैराथन चल रहा है। इसमें चार अलग अलग कैटेगरी के बच्चे हिस्सा ले सकते है ।
21किमी की हाफ मैराथन दौड़ 15 साल से उपर के लिए है, 6किमी ग्रेट धारचूला रन में 15 साल से छोटे बच्चों की होगी । रन फॉर फन में छोटे छोटे बच्चो का 100/200 मीटर रेस होगी। सीनियर सिटीजन के लिए भी रेस है । 21 किलोमीटर के ओपन केटेगरी के प्रथम विजेता को 15 हजार रुपए और 6 किलोमीटर के प्रथम विजेता को 5 हजार रुपए और मेडल और प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।
धारचूला इकाई के अध्यक्ष दीपक रोंकली ने बताया कि नगर पालिका की सहयोग से 9 जनवरी को नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 10 जनवरी को रं भाषा दिवस और 11 जनवरी को रं साहित्य उत्सव आदि कार्यक्रम किए जायेंगे। संस्था के केंद्रीय महासचिव धीरेंद्र दताल ने बताया कि 12 जनवरी को रं युवा संवाद कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें दारमा, चौदास और व्यास घाटी की मूलभूत समस्याएं और क्षेत्र की विकास पर चर्चा होगी।