पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट लीग सीनियर ओपन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता रविवार से शुरू होगी। उद्घाटन मैच सोर क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़ और 22 यार्ड्स क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से संबद्ध पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन(रजि) के की ओर से घरेलू सत्र 2024-25 के लिए पुरुष ओपन वर्ग क्रिकेट की जिला क्रिकेट लीग सात जनवरी से सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ के टर्फ पिच पर आयोजित होगी।लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में सोर क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़, द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी पिथौरागढ़, निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी पिथौरागढ़, एनको क्रिकेट एकेडमी पिथौरागढ़, जेएमएस क्रिकेट क्लब डीडीहाट, शिव शक्ति क्रिकेट क्लब बेड़ीनाग, हिमालयन क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़, 22 यार्ड्स क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़ प्रतिभाग करेंगे। जिला लीग प्रतियोगिता 16 जनवरी तक चलेगी। सचिव उमेश जोशी ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही जनपद की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।
जनपद स्तरीय लीग प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी ही जोनल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता जनवरी अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हो रही है। इसमें प्रदर्शन के आधार पर ही विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए राज्य की टीम का चयन किया जाएगा।