धारचूला( पिथौरागढ़)। व्यापारियों ने एसएसबी और पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान को वापस दिए जाने की मांग की है। इस मांग को लेकर व्यापारी एसडीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गुरुवार को एक पिकअप वाहन से चार लाख से अधिक राशि का चरु, जैकेट, रेडीमेड कपड़े तथा कम्बल छारछुम में पकड़कर कस्टम को सुपर्द कर दिया था।
शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर व्यापारियों द्वारा बागेश्वर उत्तरायणी मेले में समान ले जाने के दौरान एसएसबी, पुलिस के द्वारा जीएसटी भुगतान की गई सामग्री को पकड़ने की बात कहते हुए व्यापारियों का जब्त सामान वापस दिलाने की मांग की।

उप जिला अधिकारी के द्वारा एसएसबी, कस्टम के अधिकारियों के साथ स्थानीय व्यापारियों की बैठक कराई गई। जिसमें एसएसबी ने बताया कि नियमानुसार ही सामग्री को पकड़ा गया था। कस्टम अधिकारी के द्वारा तय नियमों के अनुसार जब्त माल को छोड़े जाने की जानकारी दी गई। व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, कांग्रेस नेता नंदा बिष्ट, प्रेमा कुटियाल ने तीन दिनों में व्यापारियों का सामान वापस नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।