पिथौरागढ़। पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर , परिजनों के सुपुर्द किया।
सैजालगांव ग्राम सभा पंतसेरा निवासी एक बुजुर्ग महिला ने कोतवाली अस्कोट में तहरीर दी कि उसकी पोती जिसकी उम्र 17 वर्ष है, बिना बताये घर से कहीं चली गयी है । जो काफी ढूँढ-खोज करने पर भी नहीं मिल पा रही है। जिस आधार पर कोतवाली अस्कोट में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों में तलाश करते हुए 24 घण्टों के अन्दर ही गुमशुदा बालिका को बेरीनाग क्षेत्र से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया ।