पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली धारचूला पुलिस ने दो युवकों को एक किलो 908 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
सीओ धारचूला परवेज अली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत और प्रभारी एसओजी एसआई हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम ने अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर धारचूला बाजार अनवर तिराहा पास से योगेश सिंह जेठा निवासी घटधार और महेश सिंह तितियाल निवासी कालिका हाल निवासी भोटिया पड़ाव को एक किलो 908 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से नशा तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।