पिथौरागढ़। सोमवार की रात गंगोलीहाट पव्वाधार मोटर मार्ग में धारापानी के पास एक टैक्सी कार यूके 04 टीए 2784 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें चालक महेंद्र सिंह बोरा की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रात लगभग 8 बजे हुई दुर्घटना के समय चालक अकेला था और सवारियों को छोड़कर वापस आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। इस हादसे से मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। क्षेत्रवासियों ने गहरा दुख जताया है।