पिथौरागढ़। जिले के मैतोली गांव में घास के ढेर में आग लगने से गोठ में सोए अधेड़ की जलकर मौत हो गई।


मिली जानकारी के बांस के मैतोली गांव निवासी गणेश राम मानसिक रूप से दिब्यांग था। बुधवार को रात में वह गांव के ही एक परिवार के मकान के गोठ में सो गया था। गोठ में मवेशियों के लिए सूखी घास भरी हुई थी। रात में घास में आग लगने से गणेश राम की जलने से मौत हो गई। हादसे का पता सुबह चला। ग्रामीण का अधिकांश शरीर पूरी तरह से जल चुका था।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।