पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी की संपत्ति कुर्क कर दी है।
पिथौरागढ़ कोतवाली में एक आरोपी निवासी मझेड़ा पिथौरागढ़ के विरूद्ध, चण्डाक पिथौरागढ स्थित मेघना बार एण्ड रेस्टोरेन्ट में चोरी करने के जुर्म में धारा 380/457 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त समय से न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुआ। न्यायालय से अभियुक्त के विरूद्ध धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की वारण्ट जारी किया गया था। वारण्ट के अनुपालन में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने उसकी चल अचल संपत्ति कुर्क की। टीम में उप निरीक्षक बसन्त पन्त, आरती, हेड कांस्टेबल नन्दन सिंह अधिकारी, कमल सिंह शामिल रहे।