रुद्रपुर। बीमा पालिसी का पैसा आरबीआई में फंसने और टीडीएस की धनराशि जमा करने पर पैसा वापस कराने के बहाने साइबर ठग ने भीमताल निवासी युवक से 35 लाख रुपए की ठगी कर ली।

साइबर अपराधियों द्वारा अलग अलग बहाने से मुनाफे की बात कहकर पीड़ित से लगभग 35 लाख रूपये की धनराशि धोखाधडी से विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा दी गयी। एसटीएफ ने साइबर ठग को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के मुताबिक नैनीताल जिले के कोतवाली भीमताल में स्थानीय निवासी युवक ने माह अक्टूबर 2023 में मुकद्दमा दर्ज कराया, जिसमें बताया कि उनके भाई द्वारा फोन कर बताया कि उनका बीमा पालिसी का पैसा आरबीआई में फंस गया है, तथा टीडीएस की धनराशि जमा करने पर पैसा वापस हो जायेगा। फिर बाद में साइबर अपराधियों द्वारा अलग अलग बहाने से मुनाफे की बात कहकर पीड़ित से लगभग 35 लाख रूपये की धनराशि धोखाधडी से विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा दी गयी है ।

पुलिस ने मास्टर मांइड व मुख्य आरोपी रवि कांत शर्मा निवासी वार्ड नंबर 01, पदमा विद्यालय के पास, ग्राम मुड़ियाखेड़ा, थाना मोरेना जिला मोरेना, म0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह इस काम को वर्ष 2014-15 से कर रहा है।