टनकपुर/हल्द्वानी। घर में खेलते समय बिजली करंट लगने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मंगलवार देर शाम टनकपुर के वार्ड चार, निवासी 3 वर्षीय माही पुत्री इंतजार हुसैन घर में खेल रही थी। तभी खेलते समय बच्ची का हाथ घर में खुले पड़े बिजली के तार में चला गया। बिजली का करंट लगने से झटका खाकर मासूम बेहोशी की हालत में जमीन में गिर पड़ी। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर उपजिला अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची का पिता मजदूरी करते हैं।

हल्द्वानी में तीन साल का बच्चा पानी की खौलती बाल्टी में गिरकर बुरी तरह झुलस गया। उसे फौरन ही बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

मूलरूप से चम्पावत जिला निवासी लाल सिंह पाटनी का परिवार लाखनमंडी चोरगलिया में किराए के मकान में रहता है। पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाई थी। इसी बीच खेलते-खेलते तनुज 3 वर्ष बाल्टी के पास पहुंच गया और उसी में गिर गया। खौलते पानी में गिरते ही वह तेज आवाज में रोने लगा। आनन-फानन में बच्चे को बाल्टी से निकाला और बेस अस्पताल लेकर पहुंचे।

गंभीर हालत होने पर बेस से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन एसटीएच पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर बच्चे के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मासूम की मौत से माता पिता और अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।