पिथौरागढ़। मुनस्यारी के सेला बरनियां गांव में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति और बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में टक्कर लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार धामीकूड़ा निवासी नारायण सिंह 70 वर्ष शुक्रवार की शाम को घूमने जा रहे थे। सामने से आ रही कार को देखकर वह सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल के पास खड़े हो गए। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटर साइकिल और नारायण सिंह हवा में उछलकर कई फिट दूर जा गिरे। इससे नारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होने से कार सवार पांच बच्चे भी मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कार को कब्जे में ले लिया। मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुनस्यारी ले जाया गया है। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

