पिथौरागढ़। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पिथौरागढ़ नगर के सिकड़ानी चंडाक स्थित योगेश्वर श्रीकृष्ण मंदिर में सोमवार को सुंदर कांड का पाठ होगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
मंदिर के अध्यक्ष योगाचार्य डाॅ. पीतांबर अवस्थी ने कहा कि दशावतार का यह मंदिर पिथौरागढ़ जनपद का पहला मंदिर है। श्री राम और श्री कृष्ण ने लोक कल्याण के लिए ही अवतार लिया था। इसलिए लोक-मंगल की भावना से ही पूजा पाठ और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन में अधिक से अधिक नगरवासियों से इस आयोजन में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
पिथौरागढ़ रामलीला मैदान में 22 जनवरी को 5001 दिए जलाए जाएंगे। ईओ राजदेव जायसी ने बताया कि इस दिन सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जौलजीबी रामलीला कमेटी की ओर से ज्वालेश्वर भूमि में हनुमान मंदिर से राम दरबार की झांकी निकाली जाएगी।झांकी ढूंगातोली और फिर तितरी में हंसेश्वर मठ तक निकाली जएगी। बाद में मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मदन पाल, दिनेश वर्मा, भूपाल चंद, पुजारी मोहन देव भट्ट,धीरेंद्र धर्मशक्तू, राम चंद्र सिंह, विक्रम पाल, हरीश पोखरिया आदि जुटे हैं।
उधर जिले के सरयू और रामगंगा नदियों के संगम पर स्थित प्रसिद्ध रामेश्वर मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 हजार दीये जलाए जाएंगे। आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के व्यवस्थापक एवं महंत महेश गिरी ने बताया कि रामेश्वर मंदिर का विशेष महत्व है। भगवान राम ने इस स्थान पर शिवलिंग की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इस पवित्र स्थल पर हो रहे विशेष आयोजन में पिथौरागढ़ के साथ ही चंपावत, अल्मोड़ा जिलों के श्रद्धालु भी पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे।