पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नैनीसैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ कराने का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 26 जनवारी से विमान सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि यदि मौसम के कारण कोई व्यवधान उत्पन्न होने पर 30 जनवरी से हर हाल में हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी

सीएम से मुलाकात के दौरान विधायक महर ने पिथौरागढ़ नर्सिंग कालेज का नाम पद्म श्री सम्मान से सम्मानित आठगांव शिलिंग निवासी प्रसिद्ध भू-वैज्ञानिक स्व. खड्ग सिंह वल्दिया के नाम पर रखने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस पर उन्होंने सहमति दी है।

मड़ से असुरचुला मंदिर तक ट्रैकिंग रूट का निर्माण करने, आठ मार्च को शिवरात्री से पूर्व सेरादेवल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्गों को स्थायी रूप से खुलवाने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैकिंग मार्ग के लिए स्वीकृति देते हुए सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया।

विधायक मयूख महर ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान की बात कही है।