पिथौरागढ़। श्री रामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस ध्यान केंद्र में ध्यान ​​शिविर का आयोजन किया गया। हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान ​शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
रविवार को सुकौली केंद्र में संयाेजक पुष्कर दत्त जोशी ने लोगों को ध्यान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग तनाव में रहते हैं। तनाव से दूर रहने का उपाय ध्यान ही है। ध्यान के माध्यम से हम अपने म​स्तिष्क और दिल दोनों को स्वस्थ्य रख सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को ध्यान लगाने की वि​धि की जानकारी भी दी। लोगों को ध्यान लगाने की वि​धि की सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में पिथौरागढ़ कैंपस के निदेशक डॉ.हेम चंद्र पांडेय, प्रभारी प्राचार्य सरोज वर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ.डीएस पांगती, सीए एमसी पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे। ​शिविर संपन्न कराने में राजेश भट्ट, हिमांशु बगौली, धीरज भट्ट, माधवानंद जुकरिया, गजेंद्र बोरा, सीपी बोरा आदि ने सहयोग दिया।