पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ में रक्षा और स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग के मुकेश पाठक ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है। मुकेश ने इसी वर्ष एसएसजे विश्वविद्यालय से एमएसी रक्षा और स्त्रातेजिक अध्ययन विषय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। मुकेश ओखरानी लछीमा थल के निवासी हैं। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा जीआईसी पांखू और इंटर की परीक्षा जीआईसी पिथौरागढ़ से पास की है। उनकी सफलता पर विभागाध्यक्ष डॉ.डीके उपाध्याय सहित कई लोगों ने खुशी प्रकट की है।