पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के चंद्रभागा की शिव कालोनी निवासी मनीषा महरा ने नेट परीक्षा पास कर ली है। मनीषा ने इंटर तक की पढ़ाई जीजीआईसी ऐंचोली और स्नातक एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ से किया।मूल रूप से गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पार्वती देवी, पिता दान सिंह महरा, पति सूरज वल्दिया, बड़ी बहन सुनीता, एके शुक्ला, कामना दीक्षित और रश्मि टम्टा को दिया है। मनीषा वर्तमान में डॉ.नरेंद्र सिंह धारियाल के निर्देशन में शोध कर रही हैं।